अल्मोड़ा: नियमों को ठेंगा दिखा रहे 875 वाहन चालकों का चालान

— जमा करवाया 04.91 लाख का जुर्माना, 07 चालक गिरफ्तार—12 वाहन सीज, 06 डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाईसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा एसएसपी प्रदीप कुमार राय के सख्त…

— जमा करवाया 04.91 लाख का जुर्माना, 07 चालक गिरफ्तार
—12 वाहन सीज, 06 डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

एसएसपी प्रदीप कुमार राय के सख्त निर्देशों के चलते ​जनपद में पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लगातार चेकिंग की जा रही है और नियमों को हवा में उड़ाने वालों के​ खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसी क्रम में पिछले 09 दिनों में 875 वाहन चालकों का चालान करते हुए 04.91 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है। इनके अलावा 12 वाहन सीज कर लिये गए।

01 May 2022 to 09 May 2022 के मध्य पुलिस ने चेकिंग के दौरान कई वाहन चालकों को नियम विरुद्ध चलते पाया। जिनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस अवधि में 875 वाहन चालकों के चालान किए गए और उनसे 4,91,000 रुपये जुर्माना जमा करवाया गया। इनके अलावा शराब पीकर वाहन चलाते 07 चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया, ज​बकि 12 वाहन सीज किए गए। वहीं 06 चालकों का डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *