ब्रेकिंग न्यूज : सड़कों की दुर्दशा से पनपा गुस्सा सड़क पर फूटा, पूर्व मंत्री कर्नाटक के नेतृत्व में चक्काजाम, एसडीएम से वार्ता के बाद खुला जाम

अल्मोड़ा। बार—बार ध्यानाकर्षण के बावजूद सड़कों की दशा में सुधार नहीं से कई दिनों से पनप रहा गुस्सा आखिरकार सोमवार को सड़क पर उतर आया।…

अल्मोड़ा। बार—बार ध्यानाकर्षण के बावजूद सड़कों की दशा में सुधार नहीं से कई दिनों से पनप रहा गुस्सा आखिरकार सोमवार को सड़क पर उतर आया। एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने सोमवार पूर्वाह्न अपने सहयोगियों व स्थानीय नागरिकों के साथ लोअर माल रोड अल्मोड़ा में डाइट के समीप सांकेतिक चक्काजाम ​कर दिया और सरकार, एनएच व लोनिवि के खिलाफ जमकर नारे लगाते हुए सड़कों की दशा में अविलंब सुधार लाने की पुरजोर मांग की। बाद में उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा ने मौके पर पहुंचकर उनकी बात सुनी और सकारात्मक आश्वासन के बाद जाम खोल दिया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक अपने सहयोगियों व स्थानीय नागरिकों के साथ पूर्वाह्न 11 बजे डाइट के समीप पहुंचे और वहीं सड़क पर बैठ कर उन्होंने जाम लगा दिया। उन्होंने कहा कि पिछले छह माह के अंदर वह 10 बार सड़कों की दशा सुधारने की मांग उठा चुके हैं, मगर शासन—प्रशासन कोई गौर नहीं फरमा रहा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग हों या लोनिवि की सड़कें, अल्मोड़ा विधानसभा व जिला अंतर्गत उनकी दशा बेहद खराब बनी हुई है। सड़कों पर बड़े—बड़े गड्ढे बने हैं, नालियां व किनारे की दीवारें जगह—जगह टूटी हैं, कहीं मरम्मत की जरूरत है, तो कहीं डामरीकरण की। इसके अलावा झाड़ियों से सड़कें कई जगह घिर गई हैं। ऐसे में लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। या​​त्री खासकर बीमार और गर्भवती महिलाओं को वाहन में यत्र—तत्र जाने में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा कई जगह दुर्घटना की आशंका बनी है। इस सबके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सरकार व लोनिवि कुंभकर्णी ​नींद में सोये हैं।
चक्काजाम के दौरान सरकार व लोनिवि के खिलाफ जमकर नारे बरसाये गए। वहीं वाहन जाम में फंस गए। शांति व्यवस्था की दृष्टि से काफी संख्या मेंं पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा था। करीब आधे घंटे बाद उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा मौके पर पहुंची। उन्होंने ​मांगें सुनी और श्री कर्नाटक ने उन्हें सड़कों की दशा बयां करते हुए ज्ञापन सौंपा। साथ ही कहा कि आज मजबूरन उन्हें सरकार व संबंधित विभागों को जगाने के लिए सांकेतिक जाम करना पड़ा है। चेतावनी दी कि इसके बाद भी 15 दिनों के अंदर सड़कों की दशा सुधारने का काम शुरू नहीं हुआ, तो उग्र आंदोलन को बाध्य होना पडेगा। उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि स्थानीय स्तर के कार्यों को कराया जाएगा और लोनिवि से वार्ता की जाएगी। साथ ही उच्च स्तर की मांगों को आगे प्रेषित किया जाएगा। इसके बाद चक्काजाम खोल दिया गया।

इस चक्काजाम में इंटक के जिलाध्यक्ष दीपक मेहता, पूर्व प्रधान प्रकाश अधिकारी, डा. करन कर्नाटक, राजेश अलमिया, राकेश बिष्ट, रोहित शैली, राकेश बिष्ट, देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक, प्रमोद लटवाल, हेम आर्या, दीपनारायण, मनीष बिष्ट, निर्मल कांडपाल, हरेंद्र बिष्ट, पवन जोशी, राहुल मेहता, कुलदीप सैनी, भूपेंद्र कुमार, विपिन जोशी, सुनीता जोशी, अजय बिष्ट, कमल नेगी, रोहित बिष्ट, सुमित बिष्ट, जितेंद्र कांडपाल, मनीष कुमार, नवीन आर्या, कुणाल मेहता, पंकज मेहता, प्रताप मेहता, मोहित बनौला, मुकेश बनौला, प्रकाश मेहता आदि कई लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *