लालकुआं। सेंचुरी मिल प्रबंधन ने गुरुवार को सेंचुरी में कार्यरत ठेकेदारी श्रमिक धीरज आर्या की मृत्यु के बाद समझौते के तहत 475000 का चैक उनके परिवार को सौंपा। साथ ही मिल की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक की माता का स्वास्थ्य चैकअप किया। उन्होंने ने आश्वाशन दिया कि जरूरत पड़ने पर अनुभवी चिकित्सकों से भी स्वास्थ परीक्षण कर उपचार किया जाएगा। इस दौरान मिल अधिकारियों ने मृतक के घर की दयनीय हालत देख परिवारजनों को आश्वस्त किया की जल्द ही घर का जीर्णोद्धार किया जाएगा।
इस दौरान मिल अधिकारियों ने भरोसा दिया कि समझौते में किये गए सारे वादे पूरे किए जाएंगे। समझौते के तहत जल्द ही मृतक के भाई की स्थाई नौकरी दे दी जाएगी। वादा किया कि समझौते के अलावा भी मृतक के परिजनों को जो भी जरूरत होगी वह पूरा किया जाएगा। मिल प्रबंधन की इस पहल की मिल के कर्मचारियों के साथ ही क्षेत्रवासियों ने सराहना की है।