CBSE बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, एक क्लिक में यहां देखें अपना Result

CBSE Board 12th Result 2024 Declared| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट को स्टूडेंट्स CBSE की…

CBSE Board 12th Result 2024 Declared| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट को स्टूडेंट्स CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस साल कुल 16,33,730 स्टूडेंट्स ने 12वीं के बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था और कुल 16,21,224 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए थे। एग्जाम में 14,26,420 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल का कुल पास प्रतिशत 87.98% रहा है। बोर्ड के अनुसार, इस साल लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले, 6.40 प्रतिशत बेहतर रहा है। इस बार 91% से ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। CBSE क्लास 12 के रिजल्ट में 99.91% के साथ त्रिवेन्द्रम एक बार फिर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला रीजन बना है। वहीं, प्रयागराज का रिजल्ट 78.25 के साथ सबसे निचले पायदान पर रहा है।

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें Click Now

इन वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट :

cbseresults.nic.in
results.cbse.nic.in
cbse.nic.in
cbse.gov.in

इस बार भी जारी नहीं की जाएगी मेरिट लिस्ट, टॉपर का नाम

पिछले साल बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद कोई मेरिट लिस्ट रिलीज नहीं की गई थी। बोर्ड से जुड़े एक सीनियर ऑफिसर ने कहा था कि स्टूडेंट्स के बीच अनहेल्दी कॉम्पिटीशन न हो, ये सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने मेरिट लिस्ट न जारी करने का फैसला लिया था। इस साल भी बोर्ड एग्जाम के बाद मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। किसी टॉपर का नाम भी अनाउंस नहीं किया जाएगा।

पास होने के लिए कम से कम 33% स्कोर करना जरूरी

क्लास 10 के बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच हुए थे। 21,499 स्कूलों के करीब 21 लाख स्टूडेंट्स ने ये एग्जाम दिया था। वहीं, 12वीं के बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच हुए थे।बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए फाइनल एग्जाम और इंटरनल एसेसमेंट में मिलाकर सभी सब्जेक्ट्स में ओवर ऑल 33% मार्क्स स्कोर करना जरूरी है।

SMS से ऐसे चेक करें रिजल्ट :

1- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 7738299899 पर क्लास 10 और क्लास 12 का रिजल्ट चेक करने के लिए इस फॉर्मेट में SMS करें :
2- फॉर्मैट : CBSE10, रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर के साथ SMS भेजें।
3- आपको इसी नंबर पर अपना रिजल्ट मिल जाएगा।

2023 में 93.12% था 10वीं का पास पर्सेंटेज, 12वीं का 87.33%

पिछले साल CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट 12 मई को जारी किए थे। पिछले साल क्लास 10 का पास पर्सेंटेज 93.12% था। 2022 की तुलना में ये 1.28% कम था। वहीं, क्लास 12 का ओवर ऑल पासिंग पर्सेंटेज 87.33% था। ये 2022 की तुलना में 6% कम है। 2022 में 12वीं का पासिंग पर्सेंटेज 92.71% था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *