HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: पेपर लीक प्रकरणों की सीबीआई जांच हो, दोषियों को मिले कठोर...

अल्मोड़ा: पेपर लीक प्रकरणों की सीबीआई जांच हो, दोषियों को मिले कठोर सजा

कांग्रेस नेता हर्ष कनवाल ने आपत्ति जताते हुए उठाई मांग
बोले, संदेह के घेरे में पीसीएस मुख्य परीक्षा, नये सिरे से हो

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: प्रदेश की भर्तियों में हुई धांधली को लेकर कांग्रेस नेता एवं पूर्व प्रधान हर्ष कनवाल ने कड़ी आपत्ति की है। उन्होंने भर्ती परीक्षाओं के एक के बाद एक पेपर लीक होने की वजह प्रदेश की भाजपा सरकार की घिसी पिटी व्यवस्था को बताया है। श्री कनवाल ने पेपर लीक प्रकरणों की सीबीआई जांच कराने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा है ​कि मौजूदा हालातों में पीसीएस की आसन्न मुख्य परीक्षा भी संदेह के घेरे में है, ऐसे में इस परीक्षा को निरस्त कर नये सिरे से परीक्षा कराई जाए।

कांग्रेस नेता एवं पूर्व प्रधान हर्ष कनवाल ने उत्तराखंड में विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के पेपर एक के बाद एक लीक होते चले जाने पर आश्चर्य प्रकट किया हैं और इसे सरकार की लचर व्यवस्था का परिणाम बताया है। जिससे लाखों युवाओं का भविष्य पर बुरी तरह प्रभावित हुआ है और ऐसे में युवाओं में अवसाद बढ़ रहा है। उन्होंने पटवारी/लेखपाल की भर्ती परीक्षा के साथ ही इससे पूर्व पेपर लीक के मामलों की सीबीआई जांच कराने की पुरजोर मांग की है। उन्होंने इन मामलों में लिप्त लोगों को कठोर सजा देने की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा दुस्साहस नहीं कर पाए। श्री कनवाल ने यह भी कहा है कि मौजूदा हालात में आगामी पीसीएस की मुख्य परीक्षा भी संदेह के घेरे में आ गई है। ऐसे में इस परीक्षा को तत्काल निरस्त कर नई तिथि घोषित करते हुए नये सिरे से परीक्षा कराई जाए।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments