अल्मोड़ा न्यूज : 460 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के चौखुटिया थानांतर्गत तड़ागताल में पुलिस ने एक व्यक्ति को 50 हजार रुपये की चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
जनपद के पुलिस चौकी खीड़ा की टीम ने चौखुटिया सड़कमार्ग पर स्थित तड़ागताल मे राजकीय प्राथमिक विद्यालय टेड़ागाॅव के समीप चेकिंग के दौरान गंगा सिंह बिष्ट पुत्र स्व. मान सिंह बिष्ट, निवासी कन्याणी मल्ला तुस्यारी, बसरखेत, पोस्ट तड़ागताल चौखुटिया को 460 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद चरस की कीमत 50 हजार रुपये आंकी गई है। चौकी प्रभारी खीड़ा भूपेन्द्र सिंह मेहता ने बताया कि आरोपी गंगा सिंह बिष्ट चरस अपने गांव कन्याणी मल्ला तुस्यारी से चौखुटिया ले जा रहा था। जो चेकिंग के दौरान पकड़ में आ गया। आरोपी के खिलाफ थाना चौखुटिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस टीम में प्रभारी भूपेन्द्र सिंह मेहता, कांस्टेबिल अनुज त्यागी, गोविंन्द सिंह शामिल रहे। यहां उल्लेखनीय है कि एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा ड्रग्स के खिलाफ चलाये गए ऑपरेशन नया सवेरा के तहत जिले में एसओजी एवं थाना प्रभारी नशे के तस्करों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। इसी क्रम मे उक्त कार्रवाई भी अमल में आई है।