Almora News: जागेश्वर धाम में अभद्रता व गाली—गलौच मामले पर भाजपा सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायूपी के बरेली जनपद के भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप को गत दिवस प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में मंदिर समिति के प्रबंधक व पुजारियों के…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यूपी के बरेली जनपद के भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप को गत दिवस प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में मंदिर समिति के प्रबंधक व पुजारियों के साथ अभद्रता व गाली—गलौच करना मंहगा पड़ा। जहां आज इस घटना के जबर्दस्त विरोध से सांसद की किरकिरी हुई हैं, वहीं दूसरी ओर मंदिर के प्रबंधक भगवान भट्ट की तहरीर पर स्थानीय राजस्व क्षेत्र में सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।

गौरतलब है कि गत दिवस जागेश्वर मंदिर में पहुंचे भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप द्वारा किसी बात को लेकर प्रबंधक व पुजारियों के साथ अभद्र व्यवहार, गाली—गलौच व धक्का—मुक्की करने का मामला प्रकाश में आया। इस घटना की वीडियो भी वायरल हो गई। जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया और आज मंदिर समिति समेत तमाम लोगों ने भाजपा सांसद की निंदा की और विरोध किया।

मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट के अनुसार गत शनिवार को उत्तर प्रदेश के आंवला संसदीय क्षेत्र के सांसद पूजा—अर्चना के लिए शाम को 6 बजे बाद मंदिर पहुंचे थे, जबकि कोविड गाइडलाइन के मुताबिक शाम 6 बजे बाद मंदिर में प्रवेश पर पाबंदी है। प्रबंधक का कहना है कि जब इस नियम के बारे में बताया गया, तो सांसद आग बबूला हो गए और अभद्रता व गाली—गलौज पर उतर आये। उन्होंने वहां जमकर हंगामा भी काटा। श्री भट्ट का कहना है कि यदि अन्य लोग बीच—बचाव नहीं करते, तो उन्हें जान का भी खतरा हो सकता था।

प्रबंधक ने राजस्व पुलिस में इस घटना की तहरीर दी। जिसके बाद भाजपा सांसद के खिलाफ धारा 188 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक के अनुसार तीन लोगों भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप, सुनील अग्रवाल व मोहन राजपूत के खिलाफ धारा 188 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *