ALMORA NEWS: कार को कब्जे में और पिकप सीज, मकान मालिक को ठोका 5 हजार जुर्माना, शांति भंग कर रहे दो व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस ने नियमों को ताक में रखने वाले दो वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पनार में एक पिकप को सीज कर लिया जबकि कोसी—सोमेश्वर सड़क में एक कार को कब्जे में लेकर चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्तीकरण के लिए भेजा गया। इसके अलावा एक मकान मालिक को 5000 रुपये का जुर्माना ठोका जबकि शांतिभंग कर रहे दो व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
Big Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना ब्लाॅस्ट, 133 की रिपोर्ट आई कोरोना पाॅजिटिव
चौकी प्रभारी जैंती देवेंद्र सिंह राणा ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान पनार में पिकप संख्या यूके 04 सीए-0349 को डीएल, आरसी, बीमा के बिना ही अवैध रेता परिवहन करते पकड़ा। पुलिस ने चालक कैलाश राम पुत्र दलीप राम, निवासी ग्राम चगेटी, तहसील भनोली (अल्मोड़ा) के खिलाफ धारा—3, 181, 139, 192, 196, 177, 179 (1) व 207 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज कर लिया।
द्वाराहाट इंजीनियरिंग कालेज में Corona attack, 55 की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव, 450 छात्रों की हुई जांच
इधर इंटरसेप्टर वाहन से हुई चेकिंग के दौरान कोसी—सोमेश्वर सड़क में वाहन चालक जाकिर पुत्र ज़म्सेद, निवासी डब्लूजेड-673, ई-67 तिहार गांव, हरिनगर, नई दिल्ली से लाइसेंस, सीट बेल्ट, रजिस्ट्रेशन संबंधी खामी मिली। साथ ही आदेशों की अवज्ञा पाई गई। पुलिस ने वाहन ईको कार संख्या डीएम—2 सीबीए—3082 को मोटर वाहन अधिनियम की धारा—207 के अन्तर्गत कब्जे में ले लिया। साथ ही चालक के ड्राईविंग लाईसेंस को निरस्तीकरण के लिए भेजा गया।
थानाध्यक्ष दन्या संन्तोष देवरानी ने चेकिंग के दौरान ग्राम भैसोड़ी में मकान मालिक राजेन्द्र सिंह को 5 हजार रुपये का जुर्माना ठोका। वजह यह थी राजेंद्र सिंह ने अपने मकान में दो नेपाली व्यक्तियों को बिना चरित्र सत्यापन के ही किराए पर रखा था। पुलिस ने उनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम की धारा-83 के अन्तर्गत कार्यवाही की।
इसके अलावा दन्या थानांतर्गत पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की। इनमें से एक दीवान सिंह पुत्र किशन सिंह, निवासी काफलीखान को खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर शराब के नशे बिना मास्क के घूमने पर गिरफ्तार कर जुर्माना भरवाया और कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया। वहीं डसीली निवासी जगदीश राम पुत्र कालू राम अपने घर एवं गांव में नशे में शान्ति भंग करते पाया गया, जिसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 500 रूपया जुर्माना जमा करवाया।
Almora News : नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी के 5 छात्रों उत्तीर्ण किया बैल्ट टैस्ट
Breaking News : धौनी के माता-पिता को हुआ कोरोना, अस्पताल भर्ती
SSJ Campus के समस्त विभागों को किया गया सेनिटाइज , निदेशक ने जारी किये आवश्यक दिशा-निर्देश
Big Breaking : नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से करीब दर्जन भर मरीजों की मौत, कई गम्भीर
Bageshwer News: गरीबी ने बालक को किया स्कूल से बाहर, मित्र पुलिस ने फिर कराया प्रवेश