नैनीताल-भावली रोड पर खाई में गिरी कार, एक की मौत; दो घायल

नैनीताल समाचार | नैनीताल-भावली रोड पर एक कार देर रात दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी, हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, देर रात नैनीताल-भावली रोड पर पाइंस श्मशान घाट के पास वन विभाग की गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। खाई से चीख पुकार सुनकर राहगीर मदद के लिए रुक गए और पुलिस को इसकी सूचना दी। जहां गाड़ी खाई में गिरी वहा घना कोहरा था।
सूचना पर पुलिस और अग्निशमन बल बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर तीन घायलों को सड़क तक लाया गया जहां से उन्हें बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने नारायण सिंह कुवार्बी को मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। वाहन में चालक नारायण सिंह, वन रक्षक राजेंद्र वर्मा और श्रमिक देवेंद्र कुमार गाड़ी में बैठे थे। माना जा रहा है कि कोहरे की वजह से ही दुर्घटना हुई।
सावधान : मनमानी कीमत में बेचा टमाटर तो खैर नहीं, उपभोक्ता यहां करें शिकायत