HomeNationalDream11 से कार ड्राइवर रमेश बना रातोंरात करोड़पति, ₹59 लगाकर जीते ₹2...

Dream11 से कार ड्राइवर रमेश बना रातोंरात करोड़पति, ₹59 लगाकर जीते ₹2 करोड़

IPL के दौरान Dream11 ने कई लोगों को करोड़पति बनाया है, और हर तरफ क्रिकेट प्रेमी हर मैच का लुत्‍फ उठा रहे हैं। इन्‍हीं कुछ खुशकिस्मत क्रिकेट प्रेमियों में से एक हैं सारण जिले के रहने वाले रमेश कुमार। जिन्होंने Dream11 पर टीम बनाकर 2 करोड़ रुपये जीते है।

DREAM 11 पर बनाई टीम देशभर में नंबर वन रही

पेशे से कार ड्राइवर रमेश कुमार की DREAM 11 में बनाई गई IPL Team देशभर में नंबर वन रही और उन्होंने 2 करोड़ बतौर पुरुस्कार जीता। ड्रीम 11 पर टीम बनाकर करोड़पति बनने वाले रमेश के घर में खुशियों का आलम है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि उन्हें इतनी बड़ी राशि मिली है, जिसके बारे में उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था।

बिहार राज्य के रहने वाले है रमेश कुमार

जानकारी के अनुसार, रमेश कुमार बिहार राज्य के सारण जिले के अमनौर प्रखंड के रसूलपुर गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता मेहनत-मजदूरी करते हैं। खुद रमेश पश्चिम बंगाल में कार चलाकर दो पैसे कमाता है, ताकि घर की गाड़ी चलती रहे। अब कार चलाकर पेट पालने वाले वही रमेश रातोंरात करोड़पति बन गए हैं। अमनौर थाना क्षेत्र के कज रसूलपुर निवासी जगदीश महतो के पुत्र रमेश कुमार ने DREAM-11 पर ऐसी अईपीएल टीम बनाई जो देशभर में नंबर वन रही। रमेश एक सप्ताह पहले ही पश्चिम बंगाल से अपने घर आए हैं।

रमेश Dream11 पर वर्षों से बना रहे टीम

रमेश ने बताया कि वह Dream11 पर वर्षों से बनाया करते थे। विगत मंगलवार को उन्‍होंने पंजाब किंग्‍स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेले गए मैच से पहले आईपीएल की एक टीम बनाई थी। उन्होंने इस टीम में कगीसो रबाडा को कैप्टन और शिखर धवन को उप कप्‍तान बनाया था। इस मैच में रबाडा ने 3 विकेट लिए थे, जबकि शिखर ने बेहतरीन पारी खेली थी। मैच खत्‍म होने के बाद रमेश द्वारा बनाई गई टीम को सबसे ज्‍यादा अंक मिला और उनकी आईपीएल टीम देश में नंबर एक रही। इसके बाद रमेश को 2 करोड़ रुपये जीतने का मैसेज मिला। इससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसके बाद जीएसटी काटने के बाद उनके खाते में 1 करोड़ 40 लाख रुपया आ गया।

रमेश ने 59 रुपये लगाकर जीते 2 करोड़

रमेश अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। कल तक जिसको कोई नहीं जानता था, आज के दिन वह हीरो बन गया है। रमेश ने बताया की उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा कि ईश्‍वर ने उनके लिए कुबेर का भंडार कैसे खोल दिया। रमेश ने बताया कि उन्होंने DREAM-11 पर 59 रुपये लगाकर टीम बनाई थी और 2 करोड़ रुपये जीत लिए।

⏩ उत्तराखंड के बृजेश सिंह रावत की चमकी किस्मत, Dream11 पर जीते 1 करोड़ रुपए

🙏 News WhatsApp Group Join Click Now

RELATED ARTICLES

1 Comment

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments