सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी
यहां हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रहा निर्माण सामग्री से लदा एक कैंटर सुयालबाड़ी के निकट अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिससे कैंटर में भरी निर्माण साम्रगी जहां—तहां बिखर गई और करीब दो घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग में जाम लग गया। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
जानकारी के अनुसार गत देर रात्रि कैंटर संख्या यूके 01 सीए 0816, जो हल्द्वानी से पिथौरागढ़ को ईंट वह ब्लॉक भरकर जा रहा था अचानक सुयालबाड़ी के आगे एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में चालक चंदन कुमार पुत्र भीम राम, निवासी ग्राम नाचनी, पिथौरागढ़ संयोग से बाल—बाल बच गया और उसे कोई गम्भीर चोट नहीं आई।
हालांकि ट्रक में लदी निर्माण सामग्री सड़क पर ही हर तरफ बिखर गई। जिस कारण यहां लंबा जाम लग गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना मिलने पर क्वारब चौकी से कांस्टेबल आनंद राणा मौके पर पहुंचे और जेसीब बुलवाकर सड़क साफ करवाई और यातायात दोबारा चालू हो सका। यह घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है।
US Nagar SSP ने किए निरीक्षक और उप निरीक्षकों के ताबड़तोड़ तबादले, देखें लिस्ट
Haldwani : दो मासूम बेटियों की मां ने पंखे से लटक दे दी जान, बेटे की चाहत में बहू की हत्या का आरोप