लालकुआं में राजनीतिक पोस्टरों को हटाने का अभियान शुरू

लालकुआं। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही प्रशासन के तेवर सख्त हो गए है, इसी के चलते आज लालकुआं में नगर…

लालकुआं। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही प्रशासन के तेवर सख्त हो गए है, इसी के चलते आज लालकुआं में नगर पंचायत के कर्मचारियों ने सम्पूर्ण नगर की सड़कों के किनारे चौराहें व नुक्कड़ों पर लगे राजनीतिक बैनर हटा दिए है इसके अलावा प्रशासन ने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से भी राजनीतिक पोस्टरों को हटाने का अभियान शुरू कर दिया है।

बताते चलें कि विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, राजनीतिक मशीनरी निष्क्रिय कर दी गई है इसलिए अब सरकारी मशीनरी चुनाव आयोग के प्रति जवाबदेह होगी। News WhatsApp Group Join Click Now

इधर लालकुआं नगर पंचायत का चार्ज संभालते ही अधिशासी अधिकारी पूजा ने शहर में आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने लिए मोर्चा खोल दिया है उनकी अगुवाई में प्रशासन ने लालकुआं बाजार में लगे बैनर पोस्टर व होर्डिंग आदि को उतारकर वाहन पर लाद प्रशासन साथ ले गया।

इधर अधिशासी अधिकारी पूजा ने बताया कि क्षेत्र में आचार संहिता प्रभावी हो गई है किसी ने चुनावी, राजनीतिक प्रचार सामग्री सार्वजनिक स्थलों पर लगाई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उत्तराखंड में कोरोना से एक मरीज की मौत, 1413 नए केस – जानें अपने जिले का हाल

उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां सड़क हादसे में भाजपा के दो युवा नेताओं की दर्दनाक मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *