HomeDelhiकैबिनेट की मंजूरी, कर्मचारियों का डीए-डीआर बढ़कर हुआ 28 प्रतिशत

कैबिनेट की मंजूरी, कर्मचारियों का डीए-डीआर बढ़कर हुआ 28 प्रतिशत

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों को दी जाने वाली महंगाई राहत को इस साल एक जुलाई से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की मंजूरी दे दी। यह मूल वेतन/पेंशन के 17 प्रतिशत की मौजूदा दर में 11 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

कोविड-19 महामारी से उत्पन्न हुई अप्रत्याशित स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों को दी जाने वाली महंगाई राहत (डीआर) की तीन अतिरिक्त किस्तों, जो एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 से देय थीं, पर रोक (फ्रीज) लगा दी गई थी।

अब सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों को दी जाने वाली महंगाई राहत को एक जुलाई 2021 से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है, जो मूल वेतन/पेंशन के 17 प्रतिशत की मौजूदा दर में 11 प्रतिशत की वृद्धि है।

यह वृद्धि एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 को देय अतिरिक्त किस्तों को दर्शाती है। एक जनवरी 2020 से लेकर 30 जून 2021 तक की अवधि के लिए महंगाई भत्ता/महंगाई राहत की दर 17 प्रतिशत पर ही यथावत रहेगी। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उनके आधिकारिक आवास पर दिन में हुई कैबिनेट समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

अब कानून की धारा 66 ए के तहत मुकदमा दर्ज नहीं करेगी पुलिस, पिछले दर्ज सभी मुकदमे होंगे वापस : गृह मंत्रालय

अन्य खबरें

बागेश्वर : पैर फिसलने से पहाड़ से सीधे नदी में जा गिरी महिला, दर्दनाक मौत, 2 किमी दूर मिली लाश

उत्तराखंड ब्रेकिंग : तो क्या पर्वतीय जनपदों में दोबारा लग सकती हैं लाकडॉउन की पाबंदियां, गृह मंत्रालय से आया यह आदेश….

Corona Update : उत्तराखंड में 711 पहुंची एक्टिव केसों की संख्या, 33 नए मामले

उत्तराखंड : नाबालिक बच्चों के सिर से उठा मां का साया, पेड़ से गिरने पर महिला की मौत

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments