सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पुलिस के साइबर क्राइम सेल ने यहां त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति के खाते में 35 हजार रूपये वापस लौटाये हैं। जिसके बाद पीड़ित ने राहत की सांस ली है।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि जिले में बढ़ते साइबर क्राइम, ऑनलाइन धोखाधड़ी आदि मामलों की रोकथाम के लिए साइबर सेल का गठन किया गया है। यह जिले के सभी थानों में तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि गत सात जुलाई 2021 को सिमस्यारी गांव निवासी सुभाष चंद्र पुत्र आनंद लाल ने झिरौली थाने में आनलाइन धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।
पीड़ित ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को रिलायंस इंशोरेंश कंपनी का मैनेजर बताकर उनके साथ धोखाधड़ी कर दी है। उनके पीएनबी खाते से 35 हजार रुपये की धनराशि साफ हो चुके हैं। साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गेटवे, नोडल अधिकारी से पत्राचार किया और गुरुवार को पीड़ित के खाते में धनराशि वापस कराई। टीम में निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत, आरक्षी इमरान खान, गिरीश सिंह बजेली शामिल रहे।