हल्दूचौड़। प्रीमियर लीग ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट हल्दूचौड़ के तत्वाधान में रविवार को गोपीपुरम के पाल मैदान में हुए फाइनल मुकाबले में बिन्दुखत्ता इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 140 रनों के लक्ष्य रखा लक्ष्य का पीछा करते हुए राज इलेवन दिनेशपुर की टीम भी 20 ओवरों में मात्र 140 ही रन बना पायी और मैच टाई हो गया जिसके उपरांत कमेटी द्वारा सुपर मैच कराने का निर्णय लेते हुए एक एक ओवर का मैच कराया जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए राज इलेवन दिनेशपुर बल्लेबाज उवेश व राजा ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए सुपर ओवर में 15 रनों के लक्ष्य रखा किन्तु बिन्दुखत्ता इलेवन मात्र 6 रन ही बना पाई और दिनेशपुर की टीम ने धमाकेदार जीत हासिल की।
फाइनल मैच में ईश्वर नेगी व गोपाल नेगी ने अंपायर एवं पप्पू शर्मा व हिमांशु अधिकारी ने स्कोरर के रूप में योगदान दिया। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ब्लाक प्रमुख रूपा देवी व नगर पंचायत लालकुआं के चेयरमैन लालचन्द्र सिंह व जिला पंचायत सदस्य मोहन बिष्ट ने संयुक्त रूप से विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया।अपने सम्बोधन में सभी अतिथियों ने विजेता दिनेशपुर इलेवन व उप विजेता बिन्दुखत्ता इलेवन की टीम को उनके द्वारा खेलभावना का परिचय देते हुए खेले गए रोमांचक मैच के लिए सुभकामनाएँ दी। फ़ाइनल मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दिनेशपुर के खिलाड़ी ब्रजेश को मैन आफ दी सीरीज व आदित्य को मैन ऑफ द मैच चुना गया।इस मौके पर कांग्रेसी नेता हरेन्द्र बोरा संध्या डालाकोटी, ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष रुक्मणि नेगी, ग्राम प्रधान हरेन्द्र असगोला, रोहित बिष्ट, इंदर बिष्ट, समाजसेवी राजेन्द्र सिंह अधिकारी, हेमंत नरूला, अशोक जोशी, हेम शर्मा व सुरेश शर्मा समेत तमाम लोग मौजूद रहे। संचालन क्षेत्रपंचायत सदस्य रिंकू पाठक ने किया। इस दौरान मेरा सपना मेरी कोशिश संस्था द्वारा कोरोना काल मे करायी गयी ऑन लाइन सांस्कृतिक प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।
फोटो। विजेता टीम को ट्राफी देते अतिथि