BageshwarUttarakhand

बागेश्वर: उप निर्वाचन करीब, जल्द कराएं टेंडर संबंधी कार्य

👉 विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के दौरान डीएम अनुराधा ने दिए निर्देश
👉 गलत सूचना देने पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी का जवाब तलब

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: विधानसभा उप निर्वाचन एवं लोकसभा सामान्य निर्वाचन नजदीक है, इसलिए सभी अधिकारी कार्यों का टेंडर कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करायें, ताकि निर्वाचन में कार्य बाधित नहीं होने पाएं और कार्यों में गति आ सके। यह बात डीएम अनुराराधा पाल ने जिला योजना, राज्य, केंद्र सेक्टर एवं बाह्य सहायतित कार्यों की समीक्षा करते हुए कही। बैठक में गलत सूचना रिपोर्ट देने पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य योजना एवं केंद्र पोषित योजनाओं में गत वित्तीय वर्ष की अवशेष धनराशि के कार्यो में गति लाकर 15 अगस्त तक व्यय करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन कार्यो के टैंडर अभी तक किसी कारण नहीं हो पाये है, एक सप्ताह के भीतर टैंडर करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि बीस सूत्रीय कार्यक्रमों के लक्ष्यों में यदि किसी विभाग को संशोधन करना है, तो उसे भी समय से कर लिया जाय। उन्होंने अधिकारियों को बीस सूत्रीय कार्यक्रम में अभी से गति लाकर ए श्रेणी में लाने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि जिला योजना में 55.29 करोड के सापेक्ष शासन से प्रथम किस्त 18.39 करोड प्राप्त हुई, जिसे विभागीय अधिकारियों को अवमुक्त किया गया है। विभागों द्वारा 35 प्रतिशत व्यय किया जा चुका है। इसी तरह राज्य सेक्टर में 64.04 करोड अवमुक्त हुआ है, विभागों द्वारा 48.84 प्रतिशत व्यय किया जा चुका है। जबकि केंद्र पोषित में 36.89 करोड अवमुक्त हुआ, विभागों द्वारा 88 प्रतिशत व्यय किया गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को धनराशि का कार्यो में गति लाते हुए समयान्तर्गत व्यय करते हुए कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने टास्क फोर्स के अधिकारियों को क्षेत्र में जाकर विकास कार्यो का सत्यापन करते हुए रिपोर्ट संख्याधिकारी को देने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी उमेश तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिह रावत, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मुख्य कृषि रक्षा अधिकारी डॉ एनसी जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत, अधि0अभि0 लोनिवि राजकुमार, पीएमजीएसवाइ विजय कृष्ण, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, सिंचाई के पान सिंह बिष्ट, लघु सिंचाई विमल सुंठा, पेयजल निगम वीके रवि, मत्स्य अधिकारी मनोज मियान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती