अल्मोड़ा: गौ तस्करों का पुतला फूंका, हिजामं व विहिप का विरोध, सख्त कार्रवाई की मांग
अल्मोड़ा। सोमवार रात्रि रानीखेत में हुई गौ तस्करी से हिन्दू जागरण मंच एवं विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं में गुस्सा फूट पड़ा। उन्होेंने संयुक्त रूप से यहां शिखर तिराहे पर गौ तस्करों का पुतला फूंका। उन्होंने गौ तस्करी को पुरजोर विरेध करते हुए चेतावनी दी कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में लीपापोती कतई बर्दाश्त नहीं होगी।
ज्ञात रहे कि रानीखेत तहसील में ताड़ीखेत के आसपास कुछ लोग 5-6 पिकपों में गौ वंशीय पशुओं को भरकर रामनगर की ओर ले जा रहे थे। जिन्हें देखकर ग्रामीणों ने उनको रोका। हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अभय साह एवं विहिप के जिलाध्यक्ष मंगल सिंह ने संयुक्त बयान में कहा है कि आरोपियों के खिलाफ मामूली धाराएं लगाकर मामले को रफादफा करने का प्रयास चल रहा है। ऐसा संज्ञान में आ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि गौ तस्करी से जुड़े लोगों में ताड़ीखेत के ब्लाक प्रमुख का नाम भी संलिप्त है। उन्होंने कहा कि यदि अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं होगी, तो हिजामं एवं विहिप उग्र आन्दोलन करेंगे। मामले में किसी प्रकार की लीपापोती को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री हिजामं जगदीश जोशी, विकास कनौजिया, अभय उप्रेती, अमन नज्जौन, बिन्दु भण्डारी. नगर अध्यक्ष ममता गुप्ता, जिलाध्यक्ष वीरांगना वाहिनी विद्या लटवाल, अंकुर बिष्ट, निर्मल मुनगली, विनोद कुमार, संजय भट्ट, राजीव शर्मा आदि उपस्थित थे