सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वर्तमान में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में किसान सभा उत्तराखंड की अल्मोड़ा इकाई ने आज यहां चौघानपाटा स्थित गाँधी पार्क पर “हर गांव में किसान सभा, हर किसान किसान सभा में” अभियान के तहत किसान विरोधी नीतियों का जमकर विरोध किया और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही किसान विरोधी कानून लाने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंका।
किसान सभा से जुड़े लोग पूर्वाह्न यहां गांधी पार्क में जुटे और उन्होंने धरना दिया और सभा कर नारेबाजी के साथ पुतला दहन किया। सभा में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान विरोधी नीतियां व कानून थोपे हैं। जिससे पूरे देश में किसान आंदोलन को बाध्य हुए हैं। उन्होंने किसानों को दिल्ली आने से रोके जाने का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलता और उनका भविष्य सुरक्षित करने की गारंटी नहीं मिलती, तब तक किसान संघर्ष जारी रखेंगे। साथ ही किसान सभा के नेताओं ने सहयोगी संगठनो, देश के बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों समेत हर वर्ग से केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ चल रहे अभियान में सहयोग देने का आह्वान किया। धरना—प्रदर्शन में यूसफ़ तिवारी, आरपी जोशी, सुनीता पांडे, स्वप्निल पांडे, दीपक कुमार, राधा नेगी, जया पांडे, विभा बिष्ट, शुशील जोशी, महेश आर्या, सुशील तिवारी, आरसी उपाध्याय, अरुण जोशी, योगेश टम्टा, भोलू भाई समेत अन्य संगठनों के लोग शामिल हुए।
किसान आंदोलन: अल्मोड़ा में किसान सभा ने उठाई आवाज, केंद्र सरकार का पुतला फूंका
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ावर्तमान में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में किसान सभा उत्तराखंड की अल्मोड़ा इकाई ने आज यहां चौघानपाटा स्थित गाँधी पार्क पर…