✍️ पालिका ईओ भरत त्रिपाठी से मिला शिष्टमंडल
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। यहां रानीधारा स्थित ग्रेस स्कूल की दीवार का निर्माण अधर में लटका हुआ है। दीवार नहीं बन पाने के चलते यहां सीवर लाइन का कार्य भी रुका पड़ा है। आम जनता की समस्या को लेकर आज सभासदों का शिष्टमंडल पालिका पहुंचा।
शिष्टमंडल ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी से मुलाकात की। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि रानीधारा स्थित ग्रेस स्कूल के पास की दीवार अभी तक नहीं बनी है। जिस कारण से वहां पर सीवर लाइन का कार्य भी रुका पड़ा है। आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
एओ भरत त्रिपाठी को शिष्टमंडल को बताया कि सीवर लाइन का काम भी रुके होने से आम जनता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोई दुर्घटना भी वहां पर पर घट सकती है। अतः इस दीवार को तत्काल से बनाने के लिए कार्यवाही की जाए।
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि बजट के अभाव के कारण कुछ दिक्कत आ रही हैं, लेकिन इस दीवार के निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा। वार्ता करने वालों में लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू, एनटीडी के सभासद सौरभ वर्मा, नामित सभासद अर्जुन बिष्ट चीमा आदि शामिल रहे।
Uttarakhand : रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी, इस दिन आएगा मानसून