HomeUttarakhandNainitalनैनीताल जिले में जल्द मिलेगा BSNL का 4G नेटवर्क

नैनीताल जिले में जल्द मिलेगा BSNL का 4G नेटवर्क

नैनीताल| नैनीताल जिले में बेहतर मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने हेतु भारतीय दूरसंचार निगम (BSNL) के 20 मोबाइल टावरों के लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने प्रति टावर 2000 वर्ग फिट भूमि निःशुल्क आवंटित की है। जिसमें जल्द ही 4जी मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए टावर लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के दूरस्थ मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए नैनीताल जिले के नाईसेला, अनरोड़ी, भदयूनी, ग्वालबजून- फगुनियाखेत, डौन, गौरियादेव्,सिमली मल्ली, टमतोली, पागकटारा, ककोड़, पटरानी, कौंता, आम, पदमपुर, बडोन रेंज, ककोड़, डुंगरी, अमजड़, डालकन्या, पदमपुर, दुदली गांव में 2000 वर्ग फीट प्रति टावर निशुल्क भूमि उपलब्ध कराई गई है।

जल्द इन सभी स्थानों पर मोबाइल के 4जी टावर स्थापित किए जाएंगे जिससे कि दूरस्थ क्षेत्रों में भी बेहतर कनेक्टिविटी और इंटरनेट सेवा मिल सकेगी।

उत्तराखंड : उत्कृष्ट कार्यों पर पुरस्कृत होंगे प्रदेश के यह 05 जिलाधिकारी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments