देहरादून| वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) बिल को बढ़ावा देने के लिए सरकार बिल लाओ, इनाम पाओ योजना शुरू करेगी। इस योजना में ग्राहकों को सामान खरीद बिल पर आकर्षक इनाम पाने का मौका मिलेगा। सामान का बिल भेजने के लिए मोबाइल एप भी तैयार किया जाएगा, जिस पर प्राप्त होने वाले बिलों की लॉटरी निकाली जाएगी। इसमें विजेताओं को स्मार्टफोन, स्मार्ट वॉच, स्कूटर व कार समेत कई आकर्षक इनाम दिए जाएंगे।
आमतौर पर ग्राहक सामान की खरीद करते समय बिल नहीं लेते हैं। पक्का बिल न लेने से व्यापारियों को इसका फायदा पहुंचता है, जबकि सरकार को राजस्व नुकसान उठाना पड़ रहा है। अब सरकार सामान खरीद बिल के लिए ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के लिए बिल लाओ और ईनाम पाओ योजना शुरू कर रही है। कैबिनेट ने इसकी मंजूरी भी दे दी है।
प्राप्त बिलों की निकाली जाएगी लॉटरी
वित्त विभाग की ओर से योजना के लिए एक मोबाइल एप तैयार किया जाएगा, जिसमें ग्राहकों को सामान खरीद का बिल भेज कर आकर्षक इनाम पाने का मौका मिलेगा। यही नहीं, प्राप्त बिलों की लॉटरी निकाली जाएगी और विजेताओं का चयन किया जाएगा। योजना में फिलहाल रेस्टोरेंट, मिठाई, ड्राई फ्रूट्स, अनब्रांडेड कपड़े, स्पा, ब्यूटी पॉर्लर समेत अन्य क्षेत्रों को शामिल किया गया। इन क्षेत्रों में आम तौर पर ग्राहक बिल नहीं लेते हैं। इससे व्यापारी जीएसटी टैक्स जमा करने से बच जाते हैं।
यह भी पढ़े : शीतला देवी मंदिर कड़ा में भक्त ने जीभ काटकर देवी मां को समर्पित की