HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत परीक्षाओं के संचालन पर मंथन

अल्मोड़ा: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत परीक्षाओं के संचालन पर मंथन

— कुलपति ने महाविद्यालयों व संकायाध्यक्षों के साथ की बैठक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संकायाध्यक्षों की आनलाइन बैठक हुई। जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत परीक्षाओं के संचालन के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति—2020 के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा से सम्बद्ध सभी परिसरों एवं महाविद्यालयों के लिए आईडी (ABCD ID) के क्रियान्वयन, संबद्ध महाविद्यालय/परिसरों में लागू होने वाले डिजिटल लॉकर के क्रियान्वयन, विश्वविद्यालय में लागू होने वाले राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सेमेस्टर परीक्षाओं के आयोजन में मुख्य विषय/मेजर प्रश्नपत्र, वैकल्पिक विषय/माइनर प्रश्नपत्र, कौशल विकास पाठ्यक्रम, सह पाठ्यक्रम पर चर्चा हुई। विश्वविद्यालय में लागू होने वाले सेमेस्टर परीक्षाओं में ओएमआर प्रयुक्त किये जाने, सेमेस्टर परीक्षाओं में प्रश्नपत्र के प्रारूप निर्धारण के लिए विचार, प्रश्नपत्र के खण्डवार प्रश्नों की संख्या, अंकों का विभाजन, समयसीमा निर्धारण, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत आंतरिक मूल्यांकन, प्रायोगिक परीक्षा, उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण के मानक आदि के निर्धारण के लिए विस्तार से चर्चा हुई। कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रत्येक महाविद्यालय एवं परिसर की मॉनिटरिंग की जा रही है। महाविद्यालयों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों का निदान किया जा रहा है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुशील कुमार जोशी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत आगामी परीक्षाओं के संचालन के लिए विश्वविद्यालय की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सह संयोजक डॉ. भाष्कर चौधरी ने बैठक का संचालन किया।

बैठक में प्रो. जया उप्रेती, प्रो. एमएम जिन्नाह, प्रो. अरविंद अधिकारी, प्रो. जेएस बिष्ट, प्रो. संगीता गुप्ता, डॉ. आशीष गुप्ता आदि ने विस्तार से बात रखी। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संयेजक प्रो. शेखर चंद्र जोशी, सह संयोजक डॉ. भाष्कर चौधरी, सोमेश्वर, लमगड़ा, रानीखेत, देवीधूरा, मुवानी, मुनस्यारी, पिथौरागढ़ महाविद्यालयों के प्राचार्य/प्रतिनिधि और वैयक्तिक सहायक विपिन चन्द्र जोशी, डॉ. ललित जोशी, गोविंद मेर सहित कई महाविद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments