—लोनिवि मिनिस्टीरियल एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
थपलिया अल्मोड़ा में स्थित प्रेरणा सदन में हुई लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन की प्रान्तीय कार्यसमिति की बैठक में कर्मियों के स्थानांतरण एवं समायोजन से पहले संगठन पदाधिकारियों को विश्वास में लेने समेत कई प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक में चर्चा के बाद पीएमजीएसवाई के खण्डों के नि:संवर्गीय पदों को संवर्गीय करने, पीएमजीएसवाइ खण्ड से लोनिवि नाम शब्द हटाने, पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग की गई। इस बात का विरोध किया गया कि एक लेखाधिकारी से कई खण्डों में काम कराया जा रहा है। बैठक में सभी जनपदों के सदस्यों ने अपनी—अपनी समस्याएं रखींं।
बैठक में मुख्य अतिथि संगठन के पू्र्व प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रमणि भट्ट ने कर्मचारियों की समस्याएं के निस्तारण की मांग की गई। इस मौके पर विभाग में कर्मठता व ईमानदारी से कार्य करने वाले प्रधान सहायक संजय सिंह को प्रदेश अध्यक्ष ने माल्यार्पण कर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इससे पहले अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष टीका सिहं खोलिया, जनपद सचिव दीप तिवारी ने प्रान्तीय पदाधिकारियों का बैठक में पहुंचने पर मार्ल्यापण तथा शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता प्रान्तीय अध्यक्ष सुभाष देवलियाल एवं संचालन आनन्द सिह पुजारी ने किया।
बैठक में मण्डलीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, महामंत्री गढ़वाल मातबर लाल, कुमाऊं अध्यक्ष सुरेन्द्र सोनकर, महासचिव कंचन आर्या, संगठन मंत्री कृष्ण मोहन, डीएस नेगी, दिगम्बर सिंह रावत, प्रभु रावत, विपिन वशिष्ठ, एमसी काण्डपाल, अमर सिंह रजवार, पुष्प लता आर्या, भगवन्त सिंह जन्तवाल, हयात सिंह, कुन्दन सिंह, संजय सिंह अधिकारी, नवल पंत, दीप तिवारी, मीनाक्षी तिवारी, टीका सिंह खोलिया समेत 13 जनपदों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।