सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। रामनगर व बनभूलपुरा पुलिस ने तीन युवकों की गिरफ्तारी की है। आरोप है कि यह लड़के नशे के इंजेक्शनों की तस्करी कर रहे थे। अलग—अलग मामलों में इनके पास से कुल 45 इंजेक्शन बरामद हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम व आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए आवश्यक दिशा—निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी रामनगर के निर्देशन में कार्रवाई की गई।
प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरूण सैनी एवं थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कुल 43 नशीले इन्जेशन बरामद कर 03 युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
थाना बनभूलपुरा-
पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान 01 युवक के कब्जे से 08 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ काबुल के गेट के पास बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया। उक्त के विरूद्व थाने में धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार युवक अशद उर्फ आशू उम्र 20 वर्ष पुत्र स्व. नासिर हुसैन शनि बाजार रोड वार्ड नंबर 29 वनभूलपुरा का रहने वाला है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसआई अनिल कुमार, भूपेन्द्र जेष्ठा व दिलशाद अहमद शामिल रहे।
वहीं रात्रि गश्त के दौरान 01 युवक के कब्जे से कुल 20 नशीले इंजेक्शन के साथ भारद्वाज तिराहे के पास रेलवे बाजार रोड बनभूलपुरा से गिरफ्तार कर उक्त केे विरूद्ध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी युवक विवेक कुमार पंत उम्र 31 वर्ष पुत्र दिनेश चंद्र पंत निवासी तुलसी नगर पॉलीसीट, हल्द्वानी का निवासी है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसआई अनिल कुमार, कांस्टेबल नरेन्द्र गिरी व हेम चन्द्र डालाकोटी शामिल रहे।
कोतवाली रामनगर में गिरफ्तारी
पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान ऊॅटपड़ाव पुलिया रामनगर के पास 01 युवक सागर उम्र 24 वर्ष पुत्र रामपाल निवासी रेलवे पड़ाव रामनगर के कब्जे से 15 प्रतिबन्धित नशीले इंजेक्शन बरामद कर गिरफ्तार किया है। थाने में 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल, एसआई भुवन चन्द्र जोशी, हेड कांस्टेबल नसीम अहमद, कांस्टेबल जसवीर सिंह व संजय कुमार शामिल रहे।