Breaking: बीएसएफ के जवान का पहुंचा शव, नम आंखों से दी अंतिम विदाई

✒️ सरयू—गोमती संगम पर अंत्येष्टि सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बीएसएफ (BSF) के जवान भुवन प्रसाद का पार्थिव शरीर आज बागेश्वर पहुंचा। जहां सरयू-गोमती संगम पर नम…

बीएसएफ जवान भुवन प्रसाद



✒️ सरयू—गोमती संगम पर अंत्येष्टि

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बीएसएफ (BSF) के जवान भुवन प्रसाद का पार्थिव शरीर आज बागेश्वर पहुंचा। जहां सरयू-गोमती संगम पर नम आंखों के साथ अंतिम विदाई हुई। जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दी। एसडीएम ने पुष्पच्रक अर्पित किया। बीएसएफ और जनप्रतिनिधि अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

त्रिपुरा के बेलाबाड़ी में तैनात और सुतरगांव, लोब निवासी भुवन प्रसाद, 47 वर्ष बीमार चल रहे थे। उनका सेना के अस्पताल में उपचार हो रहा था। बीते 17 दिसंबर को उनका निधन हो गया। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर सेना के विशेष वाहन से उनके पैतृक गांव पहुंचा। स्वजन और ग्रामीणों ने अंतिम दर्शन किए। वहां से भारत माता की जय घोष के साथ शवयात्रा प्रारंभ हुई। सरयू-गोमती संगम पर नम आंखों ने जवान को अंतिम विदाई दी।

उनकी चिता को उनके पुत्र अशोक कुमार ने मुखाग्नि दी। वह अपने पीछे सेवानिवृत्त शिक्षक पिता पदी राम, माता बसुली देवी, पत्नी उमा देवी को रोता-बिलखता छोड़ गए। उपजिलाधिकारी हर गिरी ने जवान को पुष्प च्रक अर्पित किया। उन्होंने बताया कि जवान 19 बटालियन में सिपाही के पद पर तैनात था। इस दौरान सीओ अंकित कंडारी, कोतवाल कैलाश सिंह नेगी, इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रावत, सज्जन लाल टम्टा, ओम प्रकाश टम्टा, संतोष कुमार, प्रेम बल्लभ, चंद्रशेखर, पूरन चंद्र, सोहन, बीएसएफ के एसआइ डीएस रावत आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *