AccidentBreaking NewsNainitalUttarakhand
ओखलकांडा ब्रेकिंग : तीन दिन से लापता पश्या गांव के व्यक्ति का शव खाई से बरामद
ओखलकांडा। यहां के पश्या गांव निवासी तीन दिनों से लापता व्यक्ति का शव आज दोपहर खाई से बरामद किया गया है। घटना ओखलकांडा में भद्रकोट पट्टी के पश्या की गांव की है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार ओखलकांडा के ग्राम पश्या निवासी तारा दत्त कुढ़ाई का 42 वर्षीय पुत्र प्रकाश चंद्र कुढ़ाई रविवार के दिन अचानक घर से लापता हो गया था। आज दोपहर उसका शव गांव के जंगल में एक खाई से बरामद किया गया।
काम की खबर : अब घर बैठे पहचानें सीजनल फ्लू और कोरोना के सामान्य अंतर
परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इसके बाद पंचनामा भर कर शव का दाहसंस्कार कर दिया गया। माना जा रहा है कि वह खाई में पैर फिसलने के कारण गिर गया होगा। प्रकाश के दो बच्चे है।