सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पर्यटक और स्थानीय लोग बैजनाथ झील में शीघ्र बोटिंग कर सकेंगे। साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार के नये मौके मिलेंगे। आज डीएम ने निर्माण कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के प्रयास होने चाहिए।
जिलाधिकारी ने मंगलवार को बैजनाथ झील का निरीक्षण किया। उन्होंने साहसिक गतिविधियों और बोटिंग संचालन सहित निर्माण कार्यों को देखा। उन्होंने कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के ईई रमेश चंद्रा को एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने के लिए बैजनाथ झील में बोटिंग कार्य शुरू किया जाना है। जिसके लिए निर्माण कार्य तत्काल पूरे करने हैं। उन्होंने झील क्षेत्र में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम गरुड़ राजकुमार पांडे, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ती आर्य आदि मौजूद थे।