श्रीनगर की झेलम नदी में नाव पलटी, 4 की मौत – स्कूली बच्चों समेत 11 लोग सवार थे

श्रीनगर | कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार को झेलम नदी में एक नाव पलट गई। इस नाव में 11 लोग सवार थे, इनमें स्कूली बच्चे…

श्रीनगर की झेलम नदी में नाव पलटी, 4 मौत - स्कूली बच्चों समेत 11 लोग सवार थे

श्रीनगर | कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार को झेलम नदी में एक नाव पलट गई। इस नाव में 11 लोग सवार थे, इनमें स्कूली बच्चे भी थे, उनकी संख्या क्लियर नहीं है। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, 7 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।

ये नाव रोजाना लोगों को लेकर गांदरबल से बटवारा जाती है। पिछले 48 घंटों से हो रही तेज बारिश के चलते झेलम का जल स्तर बढ़ गया। जिसके चलते नाव पलट गई। हादसे के तुरंत बाद लोकल नाविकों ने बचाव अभियान चलाया। कुछ देर बाद पुलिस और SDRF की टीम भी रेस्क्यू में जुट गई।

बचाए गए 7 लोगों में से 3 का इलाज चल रहा है। मारे गए लोगों में शबीर अहमद (26), गुलजार अहमद (41), 32 और 18 साल की दो महिलाएं शामिल हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडर उमर अब्दुल्ला ने हादसे पर दुख जाहिर किया है।

स्थानीय बोट ओनर रोजाना लोगों को लेकर गांदरबल से बटवारा जाते हैं। आज जो नाव पलटी उसमें स्कूली बच्चों समेत उनके माता-पिता और मजदूर शामिल थे। ये लोग रोज ऐसे ही नाव में बैठकर झेलम नदी पार करते थे। खबर अपडेट लगातार जारी है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *