UKSSSC : स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित

UKSSSC Exam Result 2023 | यूकेएसएसएससी (UKSSSC) ने स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया अगस्त माह में पूरी…

UKSSSC Exam Result 2023 | यूकेएसएसएससी (UKSSSC) ने स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया अगस्त माह में पूरी होगी, इसके बाद चयनित युवाओं को नौकरी मिल जाएगी। इसमें नौमान प्रथम स्थान पर आए हैं, जबकि संदीप सिंह, धीरज गुसाईं क्रमश दूसरे और तीसरे स्थान पर आए हैं। कुल 916 पदों की उक्त परीक्षा पूर्व में दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी।

इसमें प्रश्नपत्र व्यापक पैमाने पर लीक होने की पुष्टि के बाद, इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद आयोग ने गत 9 जुलाई को 442 केंद पुनर्परीक्षा आयोजित की थी, जिसकी उत्तर पुस्तिका 14 जुलाई को जारी की गई। अब इसी क्रम में शुक्रवार को आयोग ने दो गुना युवाओं की मैरिट लिस्ट जारी कर दी है।

इसमें छात्रावास अधीक्षक, ग्राम पंचात विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, मैट्रन केयर सह हॉस्टल इंचार्ज, सहायक चकबंदी अधिकारी, सहायक प्रबंधक उद्योग, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक स्वागती, संरक्षक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर, संवीक्षक, सुपरवाईजर के पद शामिल हैं।

यहां देखें परीक्षा का परिणाम Click Now

आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि चयनित युवाओं को जल्द दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई से एलटी वेटिंग लिस्ट वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जा रहा है। रिजल्ट को आप आयोग की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर देख सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *