मोबाइल में ब्लास्ट, घर में लगी आग, 04 बच्चों की दर्दनाक मौत, दंपत्ति गंभीर

चार्जिंग पर लगे मोबाइल में ब्लास्ट, घर में लगी आग, 04 बच्चों की दर्दनाक मौत, पति—पत्नी की हालत गंभीर सीएनई डेस्क। पति—पत्नी रसोई घर पर…

मोबाइल में ब्लास्ट, घर में लगी आग

चार्जिंग पर लगे मोबाइल में ब्लास्ट, घर में लगी आग, 04 बच्चों की दर्दनाक मौत, पति—पत्नी की हालत गंभीर

सीएनई डेस्क। पति—पत्नी रसोई घर पर थे और बच्चे नित्य की तरह कमरे में खेल रहे थे। इस दौरान अचानक धमाके की आवाज़ आई। जिसे सुन दंपत्ति भाग कर कमरे में आए। वहां उन्होंने पाया कि उनके कमरे में जबरदस्त आग लगी है। चार्जिंग में लगाए गए मोबाइल में ब्लास्ट हुआ है और बच्चे आग व धुएं के बीच घिर चुके हैं। दंपत्ति ने अपनी औलादों को बचाने का भरकस प्रयास किया। इसमें वह दोनों भी बुरी तरह झुलस गए। सभी को निकटवर्ती अस्पता ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान चार नन्हे बच्चों की मौत हो गई, वहीं पति—पत्नी जीवन और मौत के बीच झूल रहे हैं।

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा उत्तर प्रदेश के मेरठ का है। बताया जा रहा है कि यहां के मोदीपुरम की जनता कॉलोनी में किराए के मकान में जॉनी 41 सालव उसकी पत्नी बबीता 37 अपने चार नाबालिग बच्चों के साथ रहते थे।

शनिवार शाम की बात है मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के सिखेड़ा निवासी जॉनी मजदूरी करता है। घर पर उसकी पत्नी बबीता व चार बच्चों सारिका (10 साल), निहारिका (8 साल), गोलू (6 साल) और कल्लू (5 साल) रहा करते हैं।

शनिवार शाम की बात है। बच्चे कमरे में खेल रहे थे और बिस्तर पर तार बिखरे हुए थे। बच्चे मोबाइल का चार्जर बिजली के बोर्ड में लगा रहे थे। इसी बीच अचनक शॉर्ट सर्किट हो गया। तारों ने आग पकड़ी और मोबाइल में जोरदार धमाका हो गया। बिस्तर ने आग पकड़ ली।

आग की लपटों से घिरे बच्चों ने चीखना—चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर जॉनी व बबीता रसोई से कमरे की ओर दौड़े। उन्होंने बच्चों को आग से झुलसी हालत में बाहर निकाला। इस बीच वह भी आग में झुलस गए।

इस दौरान पड़ोसी भी मदद को पहुंच गए। सभी को अस्पताल पहुंचा दिया गय। इध थाना प्रभारी मन्नेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में उपचार के दौरान चारों बच्चों ने दम तोड़ दिया है। पिता जॉनी का मेडिकल में उपचार चल रहा है, वह मां बबीता को गंभीर हालत में दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। SP City Ayush Vikram Singh के अनुसर शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। सभी मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मरने वालों में बच्चो की उम्र 10, 8, 6, और 4 साल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *