रुद्रपुर नगर निगम में बीजेपी ने लगाई जीत की ‘हैट्रिक’, 12 हजार वोटों से जीते विकास शर्मा

रुद्रपुर | काशीपुर के बाद रुद्रपुर नगर निगम में कमल खिला है। जहां बीजेपी तीसरी बार लगातार मेयर की कुर्सी में काबिज हुई है। रुद्रपुर…

रुद्रपुर नगर निगम में बीजेपी ने लगाई जीत की 'हैट्रिक', 12 हजार वोटों से जीते विकास शर्मा

रुद्रपुर | काशीपुर के बाद रुद्रपुर नगर निगम में कमल खिला है। जहां बीजेपी तीसरी बार लगातार मेयर की कुर्सी में काबिज हुई है। रुद्रपुर मेयर पद पर बीजेपी प्रत्याशी विकास शर्मा ने जीत दर्ज की है। बीजेपी मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने करीब 12 हजार वोट से अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी मोहन लाला खेड़ा को पराजित किया है। वहीं, विकास शर्मा जीत के बाद कार्यकर्ता खुशी में झूमते हुए नजर आए।

बीजेपी ने फिर से फतह किया रुद्रपुर नगर निगम का किला

रुद्रपुर नगर निगम में बीजेपी ने हैट्रिक लगाई है। रुद्रपुर नगर निगम का किला एक बार फिर बीजेपी फतह करने में कामयाब रही। बीजेपी ने लगातार तीसरी बार नगर निगम की कुर्सी हासिल की है। रुद्रपुर नगर निगम के लिए बीजेपी ने युवा नेता विकास शर्मा को मेयर पद पर अपना प्रत्याशी बनाया था तो वहीं कांग्रेस ने मोहन खेड़ा पर विश्वास जताते हुए चुनावी मैदान में उतरा था। दोनों ही पार्टियों ने दमखम के साथ चुनाव लड़ा।

जैसे ही मतगणना शुरू हुई तो बीजेपी प्रत्याशी विकास शर्मा एक के बाद एक राउंड पर कांग्रेस प्रत्याशी विकास मोहन खेड़ा को पीछे छोड़ते चले गए। पहले ही राउंड में विकास 2 हजार की लीड लेकर आगे बढ़ते रहे। दूसरे राउंड में उन्होंने साढ़े 5 हजार की लीड बना ली। जबकि, तीसरे राउंड में उन्होंने 8 हजार से ज्यादा की बढ़त बनाते हुए जीत की ओर अग्रसर हो गए। वहीं, अंतिम राउंड में उन्होंने करीब 12 हजार 921 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी को पटखनी देते हुए रुद्रपुर मेयर पद पर कब्जा किया।

LIVE : 76वां गणतंत्र दिवस; राष्ट्रपति मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराया, 21 तोपों ने सलामी दी





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *