लालकुआं न्यूज: किसान विरोधी है भाजपा की केंद्र सरकार: प्रमोद कालौनी

लालकुआं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं बिन्दुखता ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कालौनी ने केंद्र कि भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताया।यहां अपने आवास पर आयोजित प्रेस…


लालकुआं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं बिन्दुखता ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कालौनी ने केंद्र कि भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताया।यहां अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एंव बिन्दुखता ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कालौनी ने कहा कि किसानों से समर्थन मूल्य छीनने वाले कानून के विरोध में किसान की आवाज सुनने की बजाय भाजपा सरकार उन पर भारी ठंड में पानी की बौछार मारती है किसानों से सबकुछ छीना जा रहा है और पूंजीपतियों को थाल में सजा कर बैंक, कर्जमाफी, एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन बांटे जा रहे हैं।


उन्होंने ने कहा कि अन्नदाताओं के खिलाफ लाठी गोली चलाने वाली भाजपा सरकार मेहनतकश समुदाय का दर्द क्या जाने कोरोना काल मे जहाँ अडानी अम्बानी की आय बढ़ी तो वहीं भाजपा सरकार में किसानों की आय में कोई भी बढ़ोतरी नही हुई है ।
उन्होंने कहा कि किसानों को गन्ने का पिछला भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकारों के एजेंडे में किसान मजदूर कभी था ही नहीं ।
उन्होंने कहा कि नये कृषि कानून किसानो के हितों पर कुठाराघात है जिसके चलते किसान आन्दोलन करने के लिए विवश हुए हैं। भाजपा सरकार जब सत्ता में आयी थी तो उसने ऐलान किया था कि गन्ना किसानों का भुगतान 14 दिनों में कर देंगे। भुगतान में देरी होने पर उन्हें ब्याज सहित भुगतान किया जायेगा लेकिन आज साढ़े तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी त्रिवेन्द्र सरकार ने गन्ना किसानों का पूरा भुगतान नहीं किया है। आज जब गन्ना किसानों का लागत राशि पहले के मुकाबले दुगुना बढ़ गयी है उसका पिछला बकाये का भुगतान नहीं हुआ है। किसान कर्ज लेकर खेती करने के लिए विवश है और कर्ज के मकड़जाल में फंसता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेसी ही किसानो की सच्ची हितैषी है तथा किसानों के दर्द को समझती है। उन्होंने कहा कि सात साल, देश बेहाल, कांग्रेस का नारा जन.जन तक गूंज रहा है प्रदेश में 2022 का शंख चुका है।
उन्होंने कहा कि आगामी 2022 के चुनाव में कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और किसानों के कर्ज को भी माफ करेगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *