नालागढ़ ब्रेकिंग: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कर दिया पुल का श्री गणेश, पालिका अध्यक्ष को खबर ही नहीं, मीडिया के सामने निकाला गुस्सा
नालागढ़। नगर परिषद नालागढ़ के अंतर्गत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं शिमला संसदीय सीट से सांसद सुरेश कश्यप ने नालागढ़ में एक ब्रिज का उद्घाटन किया । इस ब्रिज का उद्घाटन अब विवादों में आ चुका है आपको बता दें कि नगर परिषद नालागढ़ के अध्यक्ष धर्मेद्र राणा एवं अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा ब्रिज के उद्घाटन को लेकर जानकारी ना देने के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह भाजपा से 20 सालों से जुड़े हैं और पार्टी के लिए काम कर रहे हैं लेकिन जब नगर परिषद के अंतर्गत एक ब्रिज का उद्घाटन होना था

और सांसद सुरेश कश्यप द्वारा इस ब्रिज का उद्घाटन किया गया है। भाजपा की गुटबाजी प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम में ही सतह पर आ गई है। बहुत आशंका है की नजदीकी नगर निकाय चुनाव पर भी इसका असर देखने को मिले। उन्होंने पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं पर अनदेखी करने के आरोप लगाते हुए कहा है कि उनको इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया।

उन्होंने भाजपा के दूसरे गुट पर राजनीतिकरण के भी आरोप लगाते हुए कहा है कि उद्घाटन को लेकर जो भी औपचारिकताएं होनी थी। उसको भी दरकिनार करके उद्घाटन करवा दिया गया है उन्होंने कहा कि उद्घाटन में उन्हें व अन्य सदस्यों को ना बुलाने को लेकर उनमें रोष है। यह जानकारी धर्मेद्र राणा व अन्य सदस्यों ने नगर परिषद नालागढ़ दफ्तर में एक प्रेस वार्ता के दौरान दी है।

भाजपा के एक खेमे के नाराजगी जताने के बाद जब हमने इस बारे में सांसद सुरेश कश्यप से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।