सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
रानीखेत विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रमोद नैनवाल ने कांग्रेस के करन माहरा को हराकर जीत दर्ज कर ली है। इस सीट पर 12 राउंड की मतगणना का रिजल्ट आ चुका है, बस औपचारिक घोषणा शेष रह गई है। 12वें राउंड में यहां कांग्रेस प्रत्याशी करन माहरा ने 17868 तथा भाजपा के प्रमोद नैनवाल ने 20352 मत हासिल किये हैं। यानी 2,484 मतों से नैनवाल आगे हैं और उनकी जीत अब सुनिश्चित है।