लालकुआं विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने किया नामांकन, कही ये बात…

लालकुआं। भारतीय जनता पार्टी के 56 लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने आज बड़े जोश खरोश के साथ नामांकन के अंतिम…

लालकुआं। भारतीय जनता पार्टी के 56 लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने आज बड़े जोश खरोश के साथ नामांकन के अंतिम दिन अपना नामांकन किया।

नामांकन करने के बाद उन्होंने ने कहा कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों की अपनी-अपनी समस्या है उन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा मेरा मानना है कि गौला नदी सत्र प्रारंभ होने के साथ ही गौला में खनन कार्य प्रारंभ होकर मेरी पहली बड़ी प्राथमिकता होगी। News WhatsApp Group Join Click Now

उन्होंने कहा कि कभी-कभी देखा जाता है कि गौला खनन सत्र प्रारंभ हो जाता है लेकिन महीनों बाद तक खनन प्रारंभ नहीं होता लेकिन इस समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा, उन्होंने बेरोजगारों को रोजगार के लिए बात करते हुए कहा कि स्थानीय उद्योगों में 70% रोजगार देना उनका लक्ष्य रहेगा।

उत्तराखंड : 31 जनवरी से स्कूल खोलने को लेकर आया आदेश, ये कक्षाएं खुलेंगी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपना पैराशूट प्रत्याशी उतारा है उस प्रत्याशी को वापस उनके यहां भेजा जाएगा, भारतीय जनता पार्टी इस सीट को भारी मतों से जीत हासिल कर रही है। क्षेत्रीय विधायक के ना आने पर एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है। इस समस्या को बैठकर हल कर लिया जाएगा तथा सभी एकजुट होकर इस चुनाव को लड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में अनेक विकास होने हैं लालकुआं में बस अड्डा तथा हल्द्वानी में आईएसबीटी की स्थापना के लिए प्रयास किए जाएंगे।

हल्द्वानी : जोगेंदर रौतेला और सुमित हृदयेश के बीच दिलचस्प होगा मुकाबला, 2018 मेयर चुनाव में सुमित दिखा चुके हैं अपना दमदख – पढ़े पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *