Almora News: रोहित शैली के नेतृत्व में आए सौ से अधिक युवा और बिट्टू कर्नाटक के साथ कांग्रेस का हाथ थामा

सीएनई रिपोट्रर, अल्मोड़ाअल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के करीब 111 युवाओं ने कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रोहित शैली के नेतृत्व में…

सीएनई रिपोट्रर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के करीब 111 युवाओं ने कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रोहित शैली के नेतृत्व में कांग्रेस का हाथ थामा है। ये युवा पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए कांग्रेस में शामिल हुए हैं। कांग्रेस से जुड़ाव का यह कार्यक्रम आज यहां जीजीआईसी के सभागार में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में श्री कर्नाटक ने युवाओं का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर अंगवस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया। साथ ही उनका इसलिए आभार व्यक्त किया कि उन्होंने उनके नेतृत्व में विश्वास व्यक्त किया है और भरोसा दिलाया कि वे उनके विश्वास पर खरा उतरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर श्री कर्नाटक ने कहा कि आज युवा हताशा व निराशा के दौर से गुजर रहा है। युवाओं के रोजगार के लिए भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार कुछ नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि अब युवा वर्ग की उम्मीद कांंग्रेस पर टिकी है।

अलग—अलग क्षेत्रों से आए कई युवाओं ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कोरोनाकाल में बिट्टू कर्नाटक ने जनसेवा का जो परिचय दिया है, उससे वे काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज श्री कर्नाटक जैसे युवा, कर्मठ, जुझारू व समाजसेवी नेता की जरूरत है। कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख हरीश बनोला, अमर बिष्ट, अमन अंसारी, नवाज खान, अभिषेक बनोला, हर्षिता तिवारी, वीरेंद्र लाल, गौरव अवस्थी, शेखर बिष्ट, अनिरुद्ध सांगा, धीरज बिष्ट, भूपेन्द्र भोज, हेम जोशी, राकेश बिष्ट, प्रकाश मेहता, रोहित बिष्ट, अजय बिष्ट आदि सहित कई लोग शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता निजाम कुरेशी व संचालन इंटक जिलाध्यक्ष मनीष तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *