अल्मोड़ा : कोरोना संक्रमितों की सुध लेने बेस कोविड सेंटर पहुंचे कर्नाटक, भोजन पैकिंग सामग्री उपलब्ध कराई, कुशलक्षेम पूछी और मनोबल बढ़ाया

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ातिथि : 11 सितंबर, 2020राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष (कैबिनेट स्तर) बिट्टू कर्नाटक शुक्रवार को अपनी टीम के साथ बेस…

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
तिथि : 11 सितंबर, 2020

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष (कैबिनेट स्तर) बिट्टू कर्नाटक शुक्रवार को अपनी टीम के साथ बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में स्थित कोविड सेंटर में पहुंचे और भर्ती कोरोना संक्रमितों के संबंध में जायजा लिया। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भर्ती कोरोना संक्रमितों की कुशलक्षेम पूछी और चंद रोज पूर्व कोरोना संक्रमितों के भोजन को लेकर उठे विवाद के संबंध में जानकारी प्राप्त की और इस संबंध में बेस अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एचसी गढ़कोटी से चर्चा की।
इस बीच डॉ. एचसी गढ़कोटी ने श्री कर्नाटक को बताया कि कोरोना संक्रमितों के खाने में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है और पूरी सफाई के साथ खाद्य सामग्री दी जा रही है। श्री कर्नाटक दूर से ही कोविड वार्ड का जायजा लिया और वार्ड में सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों से मुलाकात कर संक्रमितों के हाल जाने। जब मरीजों का भोजन पॉलिथीन में पैक देखा,तो श्री कर्नाटक को यह बात अखरी। उन्होंने इस पर चिंता जताते हुए पॉलिथीन की जगह सिल्वर फॉयल का उपयोग करने के संबंध में अस्पताल प्रशासन से वार्ता की। इसी बीच श्री कर्नाटक ने तत्काल मरीजों का खाना पैक कराने के लिए सिल्वर फॉयल तथा मिनरल वाटर की व्यवस्था कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए की। यह सामग्री उन्होंने स्वयं बेस अस्पताल प्रशासन को उपलब्ध करवाई।
उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों को विश्वास दिलाया कि उनके

साथ कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और वह स्वयं के स्तर से हर संभव सहयोग का प्रयास करेंगे। उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा में लगे डॉक्टर्स, चिकित्सा कर्मियों व सफाई कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इन कार्मिकों द्वारा अपने स्वास्थ्य की चिंता किए बगैर दिन-रात सेवायें दी जा रही है, जो बेहद प्रेरणादायक है। उन्होंने उनके जज्बे को सलाम किया। इस दौरान श्री कर्नाटक के साथ इंटक जिला अध्यक्ष दीपक मेहता, जिला मुख्य संगठक सेवादल हरीश सिंह बनोला, सेवादल के जिला सचिव रोहित शैली, गिरीश बिष्ट, संजय बाल्मीकि, प्रदीप जड़ौत, हेम जोशी आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *