बागेश्वर: काम का जिम्मा लेकर 25 हजार एडवांस लेकर गायब बिहारी​ मिस्त्री 

✍️ पीड़ित ने पुलिस में दी तहरीर, पहले भी अन्य लोगों के साथ हो चुकी हैं ऐसी ठगी सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: अब बिहार से आए…

काम का जिम्मा लेकर 25 हजार एडवांस लेकर गायब बिहारी​ मिस्त्री 

✍️ पीड़ित ने पुलिस में दी तहरीर, पहले भी अन्य लोगों के साथ हो चुकी हैं ऐसी ठगी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: अब बिहार से आए मिस्त्री भवन निर्माण का ठेके के नाम पर एडवांस लेकर चुपचाप भागने लगे हैं। इसका ताजा उदाहरण रवाईखाल में प्रकाश में आया है, जिसमें एक बिहारी मिस्त्री 25 हजार रुपये लेकर चंपत हो गया। यह पहला उदाहरण नहीं है, ​बल्कि पहले भी ऐसा कुछ लोगों के साथ हो चुका है। प्राथमिकी दर्ज होने से यह मामला में प्रकाश में आया। प्रभावित व्यक्ति ने ऐसे लोगों के विरुद्ध पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

शनिवार को रवाईखाल निवासी चंदन सिंह परिहार ने कोतवाली में तहरीर दी, जिसमें बताया कि वह गांव में मकान का निर्माण कर रहे हैं। इस वास्ते एक बिहारी मिस्त्री हीरा लाल पुत्र मिश्री, निवासी पश्चिमी चंपारण बिहार से निर्माण कार्य के लिए संपर्क किया और पूरी बात होने पर उसने हामी भरी और 25 हजार एडवांस मांगे, जिसे यह धनराशि चेक से दिए गए। उसके बाद से वह गायब है और वह अब फोन नहीं उठा रहा है। ऐसे ही पहले भी बिहारी मिस्त्री कई अन्य लोगों को भी चूना लगे चुके हैं। दरअसल, ज्यादातर ये मिस्त्री उन महिलाओं को ठगी का शिकार बना रहे हैं, जिनके पुरुष नौकरी के वास्ते घरों से बाहर या महानगरों में रहते हैं। श्री परिहार ने तहरीर में आरोपी बिहारी मिस्त्री के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करने कार्यवाही करने और धनराशि वापस दिलाने की मांग की है। इधर, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी ने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *