सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पिता दुनिया से चल बसे और बीमार मां घर में खाट पड़ी है। घर में दो छोटे बच्चे भाई—बहन को पहनने के कपड़े और खाने को राशन के लाले पड़ गए। यहीं बच्चे संकट से घबराकर सड़क किनारे बैठ रोने लगे, तो सौभाग्य से राह से गुजर रहे थानाध्यक्ष कपकोट मदन लाल की नजर इन पर पड़ गई। जब उनकी पीड़ा सुनी, तो उनका दिल पसीज गया। फिर उन्होंने उन्हें मैस में खाना खिलाने के साथ ही पहनने के लिये कपड़े व घर के लिए राशन सामग्री दी और घर पहुंचाकर कहा कि भविष्य में जो भी जरूरत हो, पुलिस को सूचना दें।
अनलॉक की प्रक्रिया के करीब उत्तराखंड, 446 नए केस, 1580 मरीज हुए ठीक
मिशन हौसला के तहत पुलिस कर्मियों द्वारा द्वारा मदद का सिलसिला जारी रखा गया है। इसी क्रम में थानाध्यक् कपकोट मदन लाल ने सड़क किनारे रो रहे बच्चों को देखा, तो उन्होंने गाड़ी रोककर उनसे रोने का कारण पूछा। जो सुना उससे उनका दिल पसीज गया। वह दोनों बच्चों को गाड़ी में बैठाकर उन्हें थाने ले आये। साथ बैठाकर मैस में खाना खिलाया। उनके पहनने के लिए कपड़ो की व्यवस्था करवाई। साथ ही उनके घर में एक महीने का राशन व आवश्यक सामग्री रखी और घर तक पहुँचाया। कुछ पैसे भी दिए। दरअसल, इस भाई—बहिन ने बताया कि उनके पापा इस दुनिया में नहीं रहे।
घर पर मां बीमार है और पहनने को कपड़े नहीं हैं और खाने तक को कुछ नहीं है। बच्चों की पीड़ा को सुनकर थानाध्यक्ष काफी दुःखी हुए तथा दोनों बच्चों को अपने पास बैठाया। साथ ही बच्चों को बताया कि कभी भी कोई भी समस्या या सहायता की जरूरत होने पर वो थाना पुलिस को सूचना दें। थाना पुलिस द्वारा उनकी हर सम्भव सहायता की जाएगी। घर के लिये राशन व पहनने के लिये नये कपड़े मिलने पर दोनों छोटे भाई-बहन काफी खुश थे। इधर बैजनाथ, बागेश्वर, झिरौली, कांडा, कौसानी पुलिस ने 76 जरूरत मंद परिवारों को खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करवाई। इस दौरान, पंकज जोशी, निधि शर्मा, कोतवाल डीआर वर्मा, खष्टी बिष्ट, प्रहलाद सिंह, महेंद्र प्रसाद आदि शामिल थे।
कांग्रेसियों ने जरुरतमंदों को बांटा राशन
गरुड़। ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जाकर जरुरतमंदों को राशन बांटा।
क्षेत्र के समाजसेवी भैरव नाथ टम्टा के सहयोग से कांग्रेसियों ने सब्जीसेरा, कोठु, थान डंगोली, ग्वाड़-पजेड़ा, गलई आदि गांवों में जरुरतमंद परिवारों को राहत सामग्री वितरित की।इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण आर्या, जिला महामंत्री बबलू नेगी, ग्राम प्रधान डंगोली नीता, जागरुक नागरिक सुनील दोसाद, कैलाश पवार आदि मौजूद थे।
बागेश्वर कोरोना मुक्त की ओर, आज सिर्फ तीन नए मामले, 62 मरीज हुए ठीक