BageshwarBreaking NewsUttarakhand
Big Breaking : युवक ने गटक लिया जहर, हायर सेंटर रेफर
खा लिया कीटनाशक, हालत गंभीर

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। एक युवक ने घर में रखा कीटनाशक खा लिया। स्वजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया, जहां उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
गरुड़ तहसील के गागरीगोली निवासी 31 वर्षीय भूपाल सिंह का स्वजन जिला अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। स्वजन ने बताया कि उसने घर में रखा कीटनाशक खा लिया। वह उल्टी करने लगा। उसके बाद उन्हें इसकी भनक लगी।
इमरजेंसी में नियुक्त चिकित्सक डा. भूपेंद्र घटियाल ने बताया कि युवक ने जहर खाया है। उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। हालत गंभीर थी। जिसके कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी अस्पताल प्रशासन ने दी है।