मामले की जांच में जुटी पुलिस
सीएनई रिपोर्टर, गरुड़। तहसील गरुड़ के बैजनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैजनाथ निवासी एक किशोर ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। वह एक निजी स्कूल में कक्षा 12 का छात्र था।
अभी एक सप्ताह पहले ही उसने कक्षा 11 पास किया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। पोस्टमार्टम के लिए शव जिला मुख्यालय भेज दिया।
बैजनाथ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैजनाथ निवासी 12वीं में पढ़ने वाला छात्र 17 वर्षीय स्पर्श कुमार पुत्र किशोर अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। उसे फंदे से नीचे उताकर सीएचसी बैजनाथ ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह घूमने के लिए घर से निकला, लेकिन वह घूमने न जाकर कमरे में चला गया। परिजनों को लगा कि वह स्कूल के लिए तैयार हो रहा है, लेकिन काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों ने दरवाजा खोला। अंदर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। वह फांसी के फंदे पर झूला था।
इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। ग्राम प्रधान प्रकाश कोहली, लक्ष्मण आर्या, संजय टम्टा, प्रकाश चंद्र, जेसी आर्या जिला अस्पताल पहुंचे उनके द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की है।
थानाध्यक्ष प्रताप नगरकोटी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। मामले की जांच एसआई विवेक भट्ट को सौंपी गई है। जांच व पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारणों का पता चल पाएगा। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। मृतक के पिता शिक्षक हैं। उनका एक बड़ा बेटा है जो नैनीताल से पढ़ाई कर रहा है।