अल्मोड़ा। स्प्रिंग डेल्स स्कूल अल्मोड़ा की 12वीं कक्षा छात्रा भूमिका माहेश्वरी ने सी.बी.एस.ई. विद्यालयों की आनलाइन जी.के. प्रतियोगिता में अल्मोड़ा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सीबीएसई देहरादून क्षेत्र के दिशा-निर्देशों के अनुरूप शनिवार को जी.डी. बिरला मेमोरियल स्कूल रानीखेत द्वारा आनलाइन आयोजित की गई। प्रतियोगिता में अल्मोड़ा जिले के सीबीएसई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और प्रत्येक विद्यालय से दो-दो विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में स्प्रिंग डेल्स स्कूल अल्मोड़ा की 12वीं कक्षा की छात्रा भूमिका माहेश्वरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भूमिका की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक कर्नल डेविड डेनियल व प्रधानाचार्य बलवंत सिंह बिष्ट समेत समस्त स्टाफ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भूमिका के उज्जवल भविष्य की कामना की है। यहां उल्लेखनीय है कि बच्चों को लाकडाउन अवधि में रचनात्मक गतिविधियों को जोड़े रखने के लिए सीबीएसई द्वारा समय-समय पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत उक्त प्रतियोगिता आयोजित हुई।
अल्मोड़ा: स्प्रिंग डेल्स स्कूल अल्मोड़ा की भूमिका ने बाजी मारी, जिले में पहला स्थान
अल्मोड़ा। स्प्रिंग डेल्स स्कूल अल्मोड़ा की 12वीं कक्षा छात्रा भूमिका माहेश्वरी ने सी.बी.एस.ई. विद्यालयों की आनलाइन जी.के. प्रतियोगिता में अल्मोड़ा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त…