अल्मोड़ा: राजकीय संग्रहालय पहुंचने लगे संस्कृति व इतिहास प्रेमी, बरती जा रही पूरी सावधानी

अल्मोड़ा। प्रसिद्ध पंडित गोविन्द बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा में वीथिकाओं के दर्शन व अवलोकन के लिए करीब साढ़े तीन माह बाद लोगों के आने-जाने…

अल्मोड़ा। प्रसिद्ध पंडित गोविन्द बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा में वीथिकाओं के दर्शन व अवलोकन के लिए करीब साढ़े तीन माह बाद लोगों के आने-जाने का रास्ता खुल गया है। कोरोना संक्रमण के कारण महीनों तक बंद रही संग्रहालय की वीथिका को अब जनसामान्य के लिए खोल दिया गया है। शनैः-शनैः अब लोगों का आना शुरू हो गया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए संग्रहालय में पूरी सावधानियां बरती जा रही हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों को बंद कर दिया गया था। जिसके तहत राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा की वीथिका को भी आम लोगों व पर्यटकों के लिए 19 मार्च 2020 को बंद कर दिया गया था। इसके बाद 2 जुलाई 2020 से इसे खोला गया है। संग्रहालय की गैलरी का अवलोकन करने शनैः-शनैः लोगों का आना शुरू हो गया है, हालांकि अभी ज्यादा भीड़भाड़ नहीं है। वीथिका प्रभारी जन्मेजय तिवारी ने बताया कि दो दिनों में 6-7 लोग ही आए हैं। धीरे-धीरे लोगों के आने की संभावना है। बाहरी पर्यटक संग्रहालय खुलने से अभी तक नहीं आए हैं। उन्होंने बताया कि पुरातन काल की दुर्लभ वस्तुओं का लोग उत्सुकता से अवलोकन कर रहे हैं। कुमायूं गैलरी, विष्णु गैलरी, तुलसी गैलरी इत्यादि पांच वीथिकाओं में रखी दुर्लभ वस्तुओं को देख रही हैं। जहां उनके द्वारा प्राचीन समय में कुमायूं के विविध संस्कारों से संबंधित वस्तुओं, परंपराओं, प्राचीन वाद्य यंत्र, दुर्लभ व संरक्षित मूर्तियों, कलाकृतियों, तामपत्रों, पाण्डुलिपियों आदि को दर्शकों द्वारा देखा जा रहा है और इनके संबंध में उत्सुकता से जानकारी प्राप्त की जा रही है। वीथिका प्रभारी जन्मेजय तिवारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए संग्रहालय में पूरी सावधानी बरती जा रही है। प्रत्येक आने वाले व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और सेनिटाइज किया जा रहा हैं। इसके अलावा हर आने व्यक्ति की आईडी के साथ पूरा विवरण रखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *