भवाली। बीते दो दिनों से हो रही भारी बारिश से आवासीय क्षेत्र मल्ली बाजार रोड में एक आवास पर पेड़ गिरने से आवास को भारी नुकसान हुआ है। पेड़ गिरने से वन विभाग के खिलाफ क्षेत्र की जनता में आक्रोश देखा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक मल्ली बाजार रोड मोहन सिंह बिष्ट के आवास में पेड़ गिरने से आवास को भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्र की जनता में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश है लोगों का कहना है कि जान माल का खतरा बने नगर के कई आवासीय क्षेत्रों में सूखे पेड़ों को कटाने की अनुमति कई बार मौखिक व लिखित रूप से मांग कर चुके हैं। मगर सूखे पेड़ों को काटने की मांग को वन विभाग नजर अंदाज किये हुए हैं।
पालिका सभासद सुनील मेहता, विनोद तिवाडी, पूजा भारती का कहना कि वन विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं, मल्लीताल बाजार में आवास में गिरे पेड़ से एक हादसा होते-होते बचा है। जबकि कई बार वे भी मौखिक वह लिखित रुप से जान माल के लिए खतरा बने इन पेड़ों को काटने की मांग कर चुके हैं मगर हादसे को दावत देते इन पेड़ों को काटने में वन विभाग गम्भीर नहीं है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
ब्रेकिंग न्यूज़ : मीडिया ग्रुप दैनिक भास्कर के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे
पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आवासीय भवनों व नगर पालिका की स्ट्रीट लाईन के लिए खतरा बने सूखे पेड़ों की संयुक्त रिपोर्ट तैयार कर पालिका के माध्यम से इनको काटने की अनुमति की फाईल वन विभाग को सौंपी गई है जिसमें एक ही ज़बाब मिलता है फाईल डीएफओ ऑफिस भेज दी है जिस पर कई बार उनके स्वयं के द्वारा डीएफओ नैनीताल से भी वार्ता की गयी मगर खेद का विषय है कि जान माल का खतरा बने ये पेड़ आज तक नहीं काटे गये।
Almora: 02 किलो 810 ग्राम चरस लेकर निकले थे हल्द्वानी और तीनों चढ़ गए पुलिस के हत्थे