हल्द्वानी| भीमताल की दक्षिणा सिंह ने प्रथम प्रयास में ही एनटीए द्वारा आयोजित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा 2023 पास कर ली है। दक्षिणा भीमताल स्थित हरमन माइनर स्कूल की कक्षा 5वीं की छात्रा है।
दक्षिणा की इस सफलता पर स्कूल परिवार ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं वहीं परिजनों में हर्ष का माहौल है। दक्षिणा के पिता आलोक सिंह रियल स्टेट व्यवसाय और ट्रैवल कंपनी चलाते है वहीं माता प्रीती आर्य डॉक्टर है। वह भीमताल नगर क्षेत्र के गोरखपुर निवासी है, जबकि मूल निवास उत्तर प्रदेश कानपुर है।
बता दें कि, Dakshina Singh को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड एवं जर्मन एम्बेसी द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने भारत में सबसे कम समय में भारत के संविधान की प्रस्तावना, संविधान के कुल 22 अनुच्छेद एवं समस्त 22 भाषाओं को बोलने का रिकॉर्ड बनाया है। दक्षिणा ने संविधान की प्रस्तावना, 22 अनुच्छेद और समस्त 22 भाषाओं को बोलने में सिर्फ 1 मिनट 22 सेकेंड का समय लिया। इस शानदार उपलब्धि के लिए दक्षिणा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है।
उत्तराखंड की भावना पंवार को दीजिए बधाई – 1 लाख कैडेट्स में से हुआ चयन