✒️ जिला कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर गरमपानी से निकली यात्रा
✒️ अंकिता हत्याकांड का मुद्दा दबाने का लगाया आरोप
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी
जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए। गरमपानी से निकली इस यात्रा का खैरना स्थित गुफा महादेव मंदिर में समापन हुआ। यात्रा में अन्य राष्ट्रीय मसलों पर चर्चा के अलावा अंकिता हत्याकांड के मामले को दबाने का मुद्दा छाया रहा।
गत दिवस स्व. इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर गरमपानी खैरना में जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल तथा पूर्व विधायक संजीव आर्य की अध्यक्षता में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके साथ ही ‘भारत जोड़ो नरफत छोड़ो’ यात्रा का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान गरमपानी पार्किंग स्थल से खैरना स्थित गुफा महादेव मंदिर तक यात्रा निकली। जिसके बाद गुफा महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद यात्रा का समापन किया गया।
इस दौरान कांग्रेस के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की कथित दमनकारी नीति, नफरत, झूठ व विकास विरोधी नीतियों को आम जनमानस के बीच ले जाने का संकल्प लिया। अंकिता हत्याकांड पर सरकार द्वारा मामले को दबाने की कोशिश का मामला पूरी यात्रा में छाया रहा। वहीं, पंचायती राज में ग्राम पंचायतों के साथ अनदेखी, बेरोजगारी, महंगाई की मार को लेकर सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व विधायक संजीव आर्य, जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल, पूर्व सांसद महेंद्र पाल, भीमताल ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट, कालाढूंगी पूर्व विधायक प्रत्याशी महेश शर्मा, पूर्व दर्जा मंत्री खष्टि बिष्ट व जमुना दत्त कत्यूरा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गरमपानी मौजूद थे।