ग्राम सभा खोला में देवी भागवत का शुभारम्भ, समापन 12अगस्त को

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा पनुवानौला। ग्राम सभा खोला के मां भगवती मंदिर में 09 दिवसीय देवी भागवत कथा का आयोजन आज 04 अगस्त से व्यास भास्करानंद…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

पनुवानौला। ग्राम सभा खोला के मां भगवती मंदिर में 09 दिवसीय देवी भागवत कथा का आयोजन आज 04 अगस्त से व्यास भास्करानंद जोशी के सानिध्य में शुरू हो गया है। समापन 12 अगस्त को होगा। संगीतमय भागवत कथा हेतु संगीतज्ञ गिरीश चंद्र व राम सिंह बिष्ट द्वारा संगीतमय कथा प्रस्तुत दी जा रही है।

आयोजकों ने क्षेत्र की समस्त जनता से देवी भागवत कथा में अनिवार्य रूप से पहुंच कर कथा श्रवण का लाभ उठाने की अपील की है। उधर हवालबाग ब्लॉक के ग्राम कसून में सोमवार से श्रीमद देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन जारी है। शुभारंभ मौके पर महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में सजधज कर कलश यात्रा निकाली। पहले दिन व्यास डॉ. गरीश चंद्र ने भक्तों को भागवत कथा सूनने के लाभों के बारे में बताया। यहां मंदिर समिति अध्यक्ष सुंदर मटियानी, व्यवस्थापक आंनद डंगवाल, यजमान कृपाल सिंह और महेंद्र सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *