सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
भारत की जनवादी नौजवान सभा ने शहादत दिवस पर यहां गांधी पार्क में एकजुट होकर भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को याद किया और जनसभा करते हुए कहा कि सरदार भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की शहादत के बाद आज़ादी के आंदोलन को नई ऊर्जा मिली।
वक्ताओं ने कहा कि भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के कार्य, लक्ष्य व संघर्ष का उल्लेख किया। इन तीनों नौजवानों की शहादत के प्रति पूरे देश में बेहद गुस्सा भड़का था और व्यापक बहस छिड़ी थी। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेकर कोई भी व्यक्ति नए समाज की स्थापना में अपना योगदान दे सकता है। कार्यक्रम में मुमताज अख्तर, दीपक कुमार, आरपी जोशी, चंद्रकला जोशी, सुनीता पांडे, अरुण कुमार जोशी, स्वप्निल पांडे, राधा नेगी, शम्भू राणा, कुणाल तिवारी, दिनेश पांडे, प्रमोद कुमार आदि ने भाग लिया। सभा का संचालन जनवादी नौजवान सभा के प्रांतीय अध्यक्ष यूसुफ तिवारी ने किया।
ALMORA NEWS: शहादत दिवस पर याद किए गए भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाभारत की जनवादी नौजवान सभा ने शहादत दिवस पर यहां गांधी पार्क में एकजुट होकर भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को याद किया…