ब्रेकिंग न्यूज : फेसबुक पर आकर भगत ने जताया खेद, बयान वापस लिया, लेकिन…

हल्द्वानी। भीमताल में कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हदयेश पर अमर्यादित टिप्पणी करने के बाद चैतरफा घिरे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष टिवटर…

हल्द्वानी। भीमताल में कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हदयेश पर अमर्यादित टिप्पणी करने के बाद चैतरफा घिरे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष टिवटर पर खेद व्यक्त करने के बाद अब अपने फेसबुक पेज पर अवतरित हो गए हैं। उन्होंने टिवटर वाली बात ही यहां भी दोहराई है। लेकिन कई यूजर यहां भी उनकी इस पोस्ट पर प्रतिकूल टिप्पणियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वे स्वयं भी इंदिरा हदयेश का सम्मान करते हैं और यदि वे ही नहीं उनकी पार्टी भी नारियों का दिल से सम्मान करती है। उनका कहना है कि हालांकि उन्होंने सामान्य तौर पर वह बात कही थी लेकिन यदि इससे इंदिरा हदयेश के सम्मान को कोई ठेस पहुंची है तो वे दिलन की गहराइयों से इसपर खेद प्रकट करते हुए अपना बयान वापस लेते हैं। अब से कुद देर पहले ही भगत का यह वीडियो उनके फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया है। उनकी इस पोस्ट पर उनके कई समथ्रक तो उनकी सराहना कर रहे हैं लेकिन कई ऐसे भी हैं जो उन्हें गरिया रहे हैं। मोहन कवि मेहरा नामक एक यूजर ने लिखा है कि मुझे बुरा आपका कहना उतना नहीं लगा जितनी जल्दी बाजी रावत मुख्यमंत्री जी ने लगायी माफी मागने में
कहीं ना कहीं आपको…कहे तो क्या कहें!!
मुकेश तिवारी नामक एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ’क्या आम नागरिक उत्तरा पंत बहुगुणा से भी माफी मांगेंगे ब्डए या सिर्फ बड़े नेताओं से….’

देखिए उत्तराखंड में भगत की बुढ़िया वाली टिप्पणी पर कांग्रेस का हल्ला बोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *