बागेश्वर: खेल प्रतिभाएं उत्तराखंड का गौरव बढ़ा रही—अजय टम्टा

— सांसद, विधायक व डीएम ने संयुक्त रूप से किया राज्य स्तरीय बै​डमिंटन प्रतियोगिता शुभारंभ सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला प्रशासन व खेल विभाग के तत्वावधान…


— सांसद, विधायक व डीएम ने संयुक्त रूप से किया राज्य स्तरीय बै​डमिंटन प्रतियोगिता शुभारंभ

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला प्रशासन व खेल विभाग के तत्वावधान में यहां राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सांसद अजय टम्टा, विधायक कपकोट सुरेश गड़िया व जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता शुभारंभ किया।

इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सांसद टम्टा ने कहा सरकार खेलों में युवाओं का बेहतर भविष्य बनाने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है, खेल प्रतिभाएं उत्तराखंड का गौरव बढ़ा रही हैं। विधायक गड़िया ने कहा जिस प्रकार से उत्तराखंड को देव भूमि के रूप में जाना जाता है, उसी प्रकार खेल प्रतिभाओं के रूप में भी जाना जाए, यही सरकार का प्रयास है। जिलाधिकारी ने कहा राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिताएं जनपद में प्रथम बार हो रही है। खिलाड़ी खेल भावना के साथ अपनी पूरी लगन एवं क्षमता से खेले व जीतें।

उन्होंने बताया बैंडमिंटन प्रतियोगिताएं 15, 16 तथा 17 जनवरी तक चलेंगी। जिसमें विभिन्न वर्गो में यह प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, काशीपुर, हल्द्वानी, नैनीताल, उधमसिंहनगर, रुड़की तथा बागेश्वर से 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जिलाधिकारी व विधायक कपकोट के बीच शो मैच हुआ। उद्घाटन मैच हिमानी व प्रियंका के बीच खेला गया, जिसमें प्रियंका विजय रही। प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान अध्यक्ष नगर पालिका सुरेश खेतवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा इंद्र सिंह फर्स्वाण, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, अनिल शाही, उपजिलाधिकारी हरिगरि, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, हरेंद्र सिंह भाकुनी, जिला क्रीड़ा अधिकारी एसएस वर्मा मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *